'कन्नप्पा' से किसने की Prabhas की तस्वीर लीक? मेकर्स ने मुजरिम को ढूंढने पर रखा लाखों का इनाम
Prabhas: एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' (Kannappa) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। मुकेश कुमार सिंह की इस फिल्म में प्रभास ने वैसे तो कैमियो किया है। लेकिन अब वो इतनी सुर्खियां बटोर रहे हैं जितनी विष्णु मांचू को भी नहीं मिली। दरअसल, हाल ही में इस फिल्म से प्रभास का लुक सोशल मीडिया पर लीक हो गया और इसके बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है। मेकर्स ने अभी तक प्रभास के किरदार के बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया था। लेकिन फोटो लीक होने के कारण अब हर कोई जान गया है कि 'कन्नप्पा' में प्रभास किस रोल में दिखाई देने वाले हैं।
प्रभास का लुक हुआ लीक
हालांकि, तस्वीरें लीक होने से प्रभास और फिल्म के मेकर्स बेहद नाराज हैं। ऐसे में उन्होंने पहले तो फैंस से खास रिक्वेस्ट की कि वो इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर वायरल न करें। वहीं, अब मेकर्स द्वारा एक कड़ा बयान जारी किया गया है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने इस मामले पर स्टेटमेंट रिलीज किया है और एक खास अनाउंसमेंट की है। अब टीम ने अपराधी को ढूंढने पर इनाम देने की भी घोषणा कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि इस बयान में क्या कहा गया है।
मेकर्स ने बयान जारी कर मांगी मदद
सामने आए इस बयान में लिखा है, 'कन्नप्पा टीम की ओर से एक जरूरी और दिल से की गई अपील। डिअर प्रभास के फैंस और सपोर्टर्स, पिछले 8 सालों से हमने कन्नप्पा में अपना दिल और आत्मा झोंक दी है। 2 साल के इंटेंस प्रोडक्शन के बाद, हमारी टीम आपको बेहतर क्वालिटी और पैशन वाली फिल्म देने के लिए समर्पित है। ये बहुत दुख की बात है कि हमें हाल ही में पता चला है कि फिल्म से एक इमेज को चुरा लिया गया है और बिना अनुमति के लीक कर दिया है। ये उल्लंघन न सिर्फ हमारी कड़ी मेहनत को कमजोर करता है, बल्कि 2,000 से ज्यादा VFX आर्टिस्ट्स समेत उन हजारों लोगों के हार्ड वर्क को एफेक्ट करता है, जो इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हम इस लीक के बारे में पता लगाने के लिए कमिटेड हैं और इस लीक के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस कंप्लेंट दर्ज करने के ऑप्शन पर विचार कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: Jab We Met से पहले Kareena Kapoor को नहीं पता था कौन हैं Imtiaz… तो क्या थी फिल्म करने की वजह? खुला राज
आरोपी को ढूंढ़ने में मदद करने पर मिलेंगे 5 लाख
इस बयान में आगे लिखा है, 'हम अपने लॉयल फैंस से सपोर्ट की अपील कर रहे हैं। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस लीक हुई इमेज/फुटेज को शेयर न करें क्योंकि ऐसा करने पर व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। कोई भी व्यक्ति जो इस लीक की जानकारी देकर हमारी मदद करेगा उसे 5 लाख का इनाम दिया जाएगा। कृपया कोई भी सुराग सीधे ऑफिशियल 24 Frames Factory ट्विटर अकाउंट पर भेजें। ये प्यार और डेडिकेशन से पैदा हुआ एक प्रोजेक्ट है और पूरे दिल से हम आपकी मदद की रिक्वेस्ट करते हैं।'