IPL 2025: क्या RCB के फिर से कप्तान बनेंगे विराट कोहली? टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने दिया बड़ा अपडेट
IPL 2025: इस साल के अंत में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट की घोषणा कर दी है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार रजत पाटीदार, विराट कोहली और यश दयाल को रिटेन किया है। RCB ने इस बार अपने कप्तान कप्तान फाफ डु प्लेसिस को इस बार रिटेन नहीं किया है। इसके बाद से माना जा रहा था कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। इन खबरों पर अब आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने एक बड़ा बयान दिया है।
मो बोबट ने कप्तानी को लेकर कही ये बात
बोबट ने आईपीएल 2025 के रिटेंशन की घोषणा के बाद जियो सिनेमा से कहा, "अगर मेरी बात से कोई निराश हो रहा है तो मुझे उसके लिए खेद है। हमें अभी तक RCB की कप्तानी को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया है। हमने अभी विकल्पों को खुला रखा है। हमने अभी तक यही फैसला किया है कि हम फाफ को रिटेन नहीं करेंगे। फाफ ने RCB के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हम ऑक्शन में सभी विकल्प खुले रखना चाहते हैं।"
इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि विराट कोहली खुद भी RCB की कप्तानी करने को लेकर उत्सुक हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने इस बारे में कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
रिटेंशन पर कोच एड़ी फ्लावर ने दिया बड़ा बयान
विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल की तिकड़ी को नए सत्र से पहले रिटेन जाने के सवाल पर RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा था, "हम यश दयाल को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। वो अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। वो लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं। वो दोनों दिशा में स्विंग करा सकते हैं।"
वहीं, रजत पाटीदार को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, "रजत पाटीदार हमारी टीम के अहम सदस्य हैं। वो किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। ये एक टीम के लिए बहुत जरूरी है । हमें उम्मीद है कि वो आने वाले सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"